16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल के अंदर रसेली घाट पुल व खाड़ी पुल का निर्माण होगा पूर्ण : अख्तरूल

स साल से लंबित रसेली घाट पुल व खाड़ी पुल निर्माण योजना स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान का प्रखंड के झौवारी पंचायत के गेरिया गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया.

– गेरिया गांव में विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन अमौर. दस साल से लंबित रसेली घाट पुल व खाड़ी पुल निर्माण योजना स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान का प्रखंड के झौवारी पंचायत के गेरिया गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया. पंचायत मुखिया साकिर हुसेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि यकीनन आज का दिन हमारे लिए खुशी का दिन है. वर्षों से अधूरे रसेली घाट पुल व खाड़ी पुल के निर्माण की योजना स्वीकृत हो गई है . एक साल के अन्दर दोनों पुलों का निर्माण पूर्ण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में इन दोनों पुल का जो निर्माण कार्य शुरू हुआ था.यह दोनों पुल विगत दस साल से अधूरा था. कसबा-गेरुआ को जोड़ने वाली परमान नदी के रसेली घाट पर लंबित पुल व हरिपुर-मल्हाना को जोड़ने वाली कनकई नदी के खाड़ी घाट पुल निर्माण को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है. विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि रसेलीघाट पुल के लिए 30 करोड़ 74 लाख 05 हजार 700 और हरीपुर-मलहना पुल के लिए 35 करोड़ 54 लाख 29 हजार 200 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. विधायक ने बताया कि यह दोनों पुल निर्माण के लिए उन्होंने वर्ष 2017 से विभिन्न स्तर से प्रयास किया पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अमौर विधायक बनने के बाद उन्होंने बखूबी अपनी जबाबदेही निभाने का प्रयास किया. इन दोनों पुल का सपना यहां के लोग आजादी के बाद से देख रहे थे जिसे उन्होंने अथक प्रयास से साकार कर दिया है जो बहुत बड़ी सौगात है. मौके पर मो मतीन, फिरोज आलम, डॉ इजहार, तौसीफ आलम, मो बाबुल, एहतशाम,सौकत अली, हाजी जैनुल, मो मारूफ सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें