24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : पूर्णिया में 40 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा

Purnia news : जिले में नये सिरे से बनने वाले बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.

Purnia news : लंबे समय से समस्याओं के मकड़जाल में फंसे पूर्णिया के प्रमुख बस स्टैंड के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं. लगभग 40 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बस अड्डा बनेगा, जहां बस के स्टाॅफ के साथ-साथ यात्रियों के लिए आराम की सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में नये सिरे से बनने वाले बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी. इसमें आराम करने की सुविधाओं के साथ-साथ पार्किंग जोन, रिपेयर व सर्विसिंग एरिया, पेट्रोल पंप, क्लॉक रूम, खाने-पीने के सामान, दुकानों के लिए निर्धारित जगह बनायी जाएगी. छोटे चार पहिया वाहनों से लेकर ऑटो और टोटो आदि के लिए भी पार्किंग जगह का निर्धारण किया जाएगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो. बस और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग इंट्री गेट होंगे. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.

3.57 एकड़ क्षेत्रफल में तैयार होगा तीन मंजिला बस अड्डा

जिले में नये सिरे से बननेवाले बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी. बसों के पार्किंग में आरा मशीन के ब्लेड की दांत के समान आड़े-तिरछे तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि कम जगह पर ज्यादा बसें खड़ी की जा सकें. वैसी बसें जो अपने निर्धारित समय पर वहां से खुलेंगी उनके लिए फिक्स वे तथा यात्रियों के भरने के बाद खुलनेवाली बसों के लिए डायनमिक वे तय किये जायेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि उपलब्ध 3.57 एकड़ क्षेत्रफल में 38 करोड़ 57 लाख की लागत से तीन मंजिला बस अड्डा तैयार होगा. बस अड्डे में प्रवेश के लिए दो टर्मिनल होंगे, जिसमें एक से सिर्फ बसों की इंट्री होगी, जबकि दूसरे से निजी और छोटे वाहनों की. इनमें सवार होकर यात्री बस स्टैंड तक पहुंचेंगे. तीन मंजिली छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी.

दो फेज में चलेगा निर्माण का कार्य

नये बस अड्डे का निर्माण कार्य दो फेज में किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क के मामले में धनी इस जिले में बसों की संख्या भी काफी है. इस वजह से एक साथ संपूर्ण क्षेत्र को तोड़कर पुनर्निर्माण करना बेहद मुश्किल वाला काम साबित होगा. इसलिए इसे दो फेज में तैयार किया जायेगा. एक तरफ से तोड़ने और निर्माण का कार्य एक साथ शुरू किया जाएगा.

खाने-पीने से लेकर डॉरमेट्री तक की रहेगी सुविधा

डीएम ने बताया कि यात्रियों से लेकर, बस स्टाॅफ, टर्मिनल स्टाॅफ, एवं अन्य कर्मियों के लिए इमारत की ऊपरी मंजिल पर खाने-पीने से लेकर डॉरमेट्री, रेस्ट रूम, कैंटीन, फूडकोर्ट, वेंडर एंड हॉकर जोन के साथ-साथ लोकल चीजों के लिए भी काउंटर बनाए जायेंगे, ताकि लोकल उत्पाद को भी बाजार मिले और वोकल फॉर लोकल का मंत्र सफल हो सके.क्योस्क से टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी. यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए क्लॉक रूम की भी सुविधा रहेगी. डीएम ने कहा कि इसके अलावा टूरिस्ट इन्फार्मेशन इंडेक्स द्वारा पूर्णिया आनेवालों के लिए दर्शनीय स्थलों की जानकारी प्रदान कर पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें