पूर्णिया. मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव में पूर्णिया किलकारी के बच्चों ने धमाल मचा अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया. पूरे बिहार में अकेले किलकारी पूर्णिया के बच्चों का चयन किया गया. इन बच्चों ने बिहार की लोक पारंपरिक नृत्य ‘झिझिया’ की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. सही मायने में राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव एक अंतर-राज्यीय सांस्कृतिक उत्सव है जिसका आयोजन इस साल 19 से 21 दिसंबर तक किया गया. किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 22 राज्यों ने भाग लिया. इसमें बाल भवन पूर्णिया के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र किलकारी बाल केंद्र बिशनपुर कस्बा के बच्चियों को भी लाभान्वित होने का अवसर मिला. लोक नृत्य प्रशिक्षक अजय कुमार मंडल द्वारा नृत्य निर्देशन किया गया था. इसमें छोटी कुमारी,चांदनी कुमारी,नंदिनी कुमारी,रुनझुन कुमारी, सारिका कुमारी, कृपा रॉय, गीतो कुमारी, सोनम कुमारी, अलीशा खातून, दीप शिखा कुमारी ने भाग लिया. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री शील ने बताया कि यह प्रतियोगिता लाइव सिंगिंग पर होगी,जिसमें बाल भवन के लोक संगीत प्रशिक्षिका सोनी कुमारी, नाल वादक रंजीत कुमार, बच्चे रेहान राजा, जानकी कुमारी, आस्था कुमारी ने गीत को अपने स्वरों से सजाया है. दल का नेतृत्व प्रमंडल रिसोर्स पर्सन रुचि कुमारी एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक कुमार वरुण द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है