कसबा. आगामी छठ पूजा को लेकर नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कर्दम ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. इनमें महावीर चौक स्थित कोसी नदी धार के दोनों घाट , शांतिनगर स्थित कोसी नदी धार के तीन छठ घाट , मदारघाट स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किए. निरीक्षण के दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ, रोशनी की व्यवस्था पर फोकस किया. अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थलों का निरीक्षण किया. अत्यधिक गहरे एवं बहाव वाले स्थान को चिह्नित कर घेराव करवाने का निर्देश दिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि कोसी नदी धार शहर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता वाली नदी है और यहां के महावीर चौक स्थित घाटों पर काफी धूमधाम से छठ मनाया जाता है इसलिए यहां विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों एवं तालाबों में अत्यधिक पानी वाली जगहों को चिह्नित करते हुए घेराबंदी की जाएगी.अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाली जगहों की बेरिकेटिंग बांस-बल्ले से कर लाल रिबन भी लगाया जाएगा. उन्होंने सभी छठ घाटों, तालाबों, पहुंच पथ की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कर्दम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद से ही नगर परिषद द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. हमलोग लगातार घूम-घूमकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और उचित दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. उन्होंने साफ-सफाई में जुटे कर्मियों एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि तय समय सीमा के अंदर सभी घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेजिंग रूम एवं शौचालय भी बनाए जाएंगे . वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू यादव ने बताया कि छठ पूजा को लेकर नगर परिषद प्रशासन की पूरी टीम काफी मुस्तैद है. फोटो. 25 पूर्णिया 20- छठ घाट का निरीक्षण करते मुख्य पार्षद एवं पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है