Bihar By-Election: रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को उच्च विद्यालय रूपौली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पांच साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था. अगले साल 10 लाख से कहीं ज्यादा 12.33 लाख नौकरी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, महिला सशक्तिकरण समेत सभी क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की याद दिलायी और साफ कहा कि हम हमेशा काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े समाप्त करा सौहार्द का माहौल कायम किया. बिहार में जातीय गणना करायी. आरक्षण की सीमा भी बढ़ायी. अगड़े-पिछड़े सभी गरीब परिवारों के लिए कार्य किया जा रहा है.
लालू पर नीतीश ने साधा निशाना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे लिए बिहार ही परिवार है और वे जो नौ-नौ पैदा कर लिये, उनके लिए बस उतना ही परिवार है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब बिहार में शाम के बाद लोग घरों से निकलने में डरते थे. कहीं सड़क नहीं थी. आज सभी क्षेत्र में सभी जाति, धर्म और वर्ग के लिए काम हो रहा है.
यूपी-बंगाल में चूके पर बिहार में 75 फीसदी लाये : सम्राट चौधरी
जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी-बंगाल में भले ही हम चूक गये पर बिहार में हम 40 में 75 फीसदी लेकर आये. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति लूडो के 99 अंक जैसी हो गयी है. जैसे ही काल डसेगा, वैसे ही सीधा एक पर सिमट जायेगी.
कोई कन्यफ्यूजन ना रखें , आ रहे हैं चिराग
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है. लोजपा के साथी भी जान लीजिए. चिराग पासवान आ रहे हैं. एनडीए एकजुट है. कोई दूसरा नहीं है. दरअसल, एक निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर इशारों में उपमुख्यमंत्री अपनी बात कह रहे थे.
सीएम सबके लिए सोचते हैं: संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 40 में एनडीए गठबंधन ने 30 सीट जीते. तांती, ततमा को एससी-एसटी में आरक्षण, बिहार में जातीय जनगणना में 94 लाख गरीबों को लाभ दिया गया. मुख्यमंत्री जी का पूरा बिहार परिवार है. सबके लिये सोचते हैं. केन्द्र सरकार में मंत्रालय की बात हुई तो दो मंत्रालय जदयू को मिला. उसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे को शामिल किया गया.
नीतीश और सम्राट के निशाने पर रहीं राजद की प्रत्याशी बीमा भारती
सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निशाने पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती रहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा का नाम लिये बगैर कहा कि जिसको बोलना तक नहीं आता था, उसको मंत्री बना दिये. अब हम लोगों को छोड़कर चली गयी है. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चले तो गयीं पर वोट नहीं मिला. उनसे पूछिये लोकसभा चुनाव में राजद के लोगों ने वोट किया था.
सीएम ने लिया भोला पासवान शास्त्री का नाम
उच्च विद्यालय रूपौली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन बार के सीएम रहे पूर्णियावासी भोला पासवान शास्त्री का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के कृषि महाविद्यालय का नाम भोला पासवान शास्त्री की स्मृति में रखा गया है.
Also Read: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बचाई जान, काफिला रुकवाकर सड़क पर तड़प रहे घायल को पहुंचवाया अस्पताल
एयरपोर्ट पर बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवश्वत किया कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का सपना जल्द पूरा होगा. केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
पूर्णिया शहर से रूपौली विस तक गिनायी उपलब्धियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया शहर से लेकर रूपौली विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया. सीएम ने कहा कि पूर्णिया शहर में सिक्स लेन सड़क दी. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पूर्णिया विवि, कृषि महाविद्यालय का जिक्र किया. फिर रूपौली, भवानीपुर व बड़हरोकोठी में हुए विकास कार्यों का विशेष तौर पर उल्लेख किया.