इन्देश्वरी यादव, भवानीपुर . लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में फलों का बहुत अधिक महत्व है. खासकर नारियल अपना एक अलग स्थान रखता है. दुकानदार करू मंडल ने बताया कि इस बार बाजार में अधिक नारियल आने से नारियल के दामों में एकाएक गिरावट हो गयी. गुलाबबाग ,कटिहार एवं बंगाल से अधिक संख्या में ट्रक के माध्यम से नारियल बाजार में आया है. शुरू शुरू में 80 से 100 सौ रुपया नारियल बेची थी. अभी 50 से 60 रुपया जोड़ा नारियल का दाम हो गया है.चेन्नई से भी नारियल की खेप आने से व्यापारियों को काफी क्षति होने की संभावना है.इस बार दुकान अधिक होने से भी ग्राहक बंट गये. हम लोग प्रत्येक वर्ष छठ पूजा का सामान बेचकर 30 से 40 हजार रुपया कमा लेते थे. इससे एक पूंजी बन जाती थी और दूसरा व्यापार करने में मदद मिलती थी. फोटो. 5 पूर्णिया 27- नारियल बेचते कारू मंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है