धमदाहा. प्रखंड के किशनपुर बलुआ पंचायत के सोरकाही ग्राम में दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन हुआ. इस सत्संग में हरिद्वार से आए हुए बाबा परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने कहा कि संतो की संगति प्राप्त कर मनुष्य को ईश्वर भक्ति करनी चाहिए. संसार के सारे कर्तव्यों को ध्यान भजन करने से मनुष्य धर्म अर्थ काम और मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं . यही मानव जीवन का परम लक्ष्य है. संतमत सत्संग को साफ मन से सुनना चाहिए. सुनने से आत्म शक्ति बढ़ती है. इस मौके पर किशनपुर बलुवा पंचायत के पूर्व मुखिया जित्तू मुखिया, धमदाहा प्रखंड उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया सहित सोरकाही ग्राम के समस्त ग्रामवासी तत्पर रहे. फोटो. 14 पूर्णिया 5-सत्संग में आये श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है