पूर्णिया. अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को अप्रवासी चिह्नित कर अमानवीय ढंग से जंजीरों और बेड़ियों में बांधकर भारत भेजे जाने के विरोध में पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी ने आर.एन. साव चौक पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस गंभीर मामले पर तुरंत अमेरिका से जवाब मांगना चाहिए और वहां के प्रशासन से कड़ी आपत्ति दर्ज करनी चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना की. इस कार्यक्रम में पूर्व ज़िला अध्यक्ष रंजन सिंह, जवाहर किशोर उर्फ रंजन सिंह, एजाज अहमद, मो शाहिद, शबाब अनवर, गौतम वर्मा, करण यादव, अखलेश प्रसाद, शेख सद्दाम, अज़मेर करीम, मो विक्टर, मोहन झा, मनोज राम एवम दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है