पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नए पारा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए शनिवार से काउंसेलिंग का कार्य शुरू हो गया. इस बाबत सुबह से ही जीएमसीएच के एकेडमिक ब्लाक में काउंसेलिंग के लिए आये स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. काउंसेलिंग में आवश्यक कागजातों की मिलान के बाद बारी बारी से आये स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग की गयी. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जीएमसीएच में पारा मेडिकल काउंसेलिंग के लिए प्रथम सूची में तकरीबन एक हजार स्टूडेंट्स के नाम जारी किये गये हैं इसके अलावा आगे भी सूची के जारी होने की संभावना है. वहीं जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को 27 कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए काउंसेलिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार पारामेडिकल के लिए काउंसेलिंग का यह कार्य आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा.
फोटो – 9 पूर्णिया 6- काउंसेलिंग के लिए उपस्थित पारामेडिकल स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है