प्रतिनिधि ,पूर्णिया पूर्व. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत विभिन्न मसलों पर जिला समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद जिला सचिव ने मांगपत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा. इन मांगों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लगाना बन्द करने, सभी परिवार को दो सो यूनिट बिजली मुफ्त देने,रोजगार की गारंटी , सभी बेरोजगार युवा को पांच हजार रुपया प्रति माह भत्ता देने, भूमिहीन परिवार को बास के लिए 10 डिसमिल और खेती के लिए एक एकड़ जमीन देने, 98 लाख गरीब परिवार को दो लाख की सहायता राशि, महिलाओं को रोजगार के लिए सरकारी बैंक से बिना ब्याज का लोन मिले, वृद्ध, विधवा, एवं दिव्यांग को तीन हजार रुपया प्रति माह समाजिक सुरक्षा पेंशन देने,केवाईसी के नाम पर गरीबों का राशनकार्ड काटना बंद हो और सभी परिवार को 35 किलो राशन प्रत्येक महीना देने, दलित, आदिवासियों के साथ अत्याचार बंद हो, बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने आदि शामिल हैं. इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में माकपा के सुदीप सरकार,लालबहादुर उरांव,सुधिलाल मुंडा,गुड्डू महतो,मोहम्मद लुकमान,चंदन उरांव,शंकर ऋषि,मोहम्मद कुलेमान, शिवनाथ सोरेन,नारायण राम,सूरज हेम्ब्रम,वजाहद हुसैन,सूरज चौहान आदि शामिल हुए. फोटो. 5 पूर्णिया 21- प्रदर्शन में शामिल माकपा कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है