20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रमों से संस्कृति का होता है संवर्धन : संतोष कुशवाहा

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की परंपरा पुरानी है

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि पर्व-त्योहार के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की परंपरा पुरानी है. यह हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा भी रहा है.ऐसे कार्यक्रम से संस्कृति, परंपरा और विरासत का संवर्धन होता है. इससे समाज के अंदर सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा दमगड़ा में छठ पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे. श्री कुशवाहा ने दर्शकों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व का सबसे बड़ा संदेश यह है कि जिसका अस्त होता है उसका उदय होना भी तय है. उधर, कोढ़ा के शीशिया में युवा नाट्य कला परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम को रचनात्मक बताया और कहा कि सांस्कृतिक का सम्बन्ध संस्कार से होता है. संस्कार का सम्बंध नेक विचार और भावना से है. इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतिफल नेक विचार और भावना ही होना चाहिए. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह,नीलू सिंह पटेल, महेश्वरी मेहता, जद यू प्रखंड अध्यक्ष धमदाहा शंभू जयसवाल,बिट्टू मुखिया,रविंद्र सिंह,विजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष कोढा सह मुखिया बहरखाल,अभिनंदन सिंह,मुनमुन मेहता,राजेश राय ,पूरन सिंह पटेल,राजेश गोस्वामी,अरविंद कुमार,लड्डू मेहता,विजय कुमार किश्तो,रविंद्र कुमार मार्कण्डेय,सजाबुल,सुशांत कुशवाहा ,रमन कुमार आदि साथ थे. फोटो. 10 पूर्णिया 8-सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें