प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया) . शादी के महज 14वें दिन ससुराल में एक बहू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. जिले के बनमनखी प्रखंड की हरमूढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 ऋषिदेव टोला में बीती अर्द्धरात्रि यह वारदात हुई. मृतका मुन्नी देवी (20) जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सररा बथनाहा निवासी हेमंत ऋषि की पुत्री थी. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हरमूढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 ऋषिदेव टोल में मुन्नी देवी की परिवारवालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसमें मृतका मुन्नी देवी के पति सूरज ऋषिदेव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया व आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका मुन्नी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, मृतका मुन्नी देवी की मां मीरा देवी ने बताया कि बीते 8 नवंबर को सूरज ऋषिदेव पिता स्व. ताराचंद ऋषिदेव से शादी हुई थी. शुक्रवार 3 बजे सुबह में ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी गयी है. ———————— कमरे से लेकर आंगन तक बिखरी हुई थीं मुन्नी के हाथों की चूड़ियां बनमनखी. बनमनखी प्रखंड की हरमूढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 ऋषिदेव टोला में शादी के महज 14वें दिन ससुराल में एक बहू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे जाने की घटना से हर कोई स्तब्ध है. मृतका मुन्नी देवी (20) की मां मीरा देवी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर जब हम लोग हरमूढ़ी पहुंचे तो मेरी बेटी की लाश बरामदे पर पड़ी हुई थी. हाथों की चूड़ियां कमरे और आंगन में बिखरी हुई थी. मेरी बेटी के चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे. काले धब्बे पड़े हुए थे. चेहरे फूला हुआ था. कान से खून बह रहा था. मेरी बेटी के ससुरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीट कर तथा गला दबाकर मार दिया. दोनों गोतनी घर छोड़कर फरार हो गयी थी. पुलिस ने करायी घटना की फोरेंसिक जांच मृतका मुन्नी देवी (20) की मां मीरा देवी ने बताया कि 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की सारी जानकारी ली. घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठी की. मृतका की थी दूसरी शादी मृतका मुन्नी देवी की बहन करीना देवी ने बताया कि मृतका मुन्नी देवी की यह दूसरी शादी थी. 8 नवंबर को सूरज ऋषि देव से शादी हुई थी. हालांकि, सूरज ऋषिदेव की भी इससे पहले शादी हो चुकी थी. मां-बहन की चीत्कार से माहौल गमगीन इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका मुन्नी देवी के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के शव से लिपटकर मां बहन रोती बिलखती रही. बनमनखी पुलिस जांच में जुट चुकी है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना का कारण क्या है. चूंकि शादी के महज 14 दिन के अंदर वारदात हुई है, इसलिए पुलिस इसे विरल घटना मानकर सघनता से जांच कर रही है. फोटो परिचय:-22 पूर्णिया 6- शव के पास रोते बिलखते परिजन. 7- साक्ष्य इकट्ठा करती एफएसएल की टीम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है