Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा है. यहां संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है. गुरुवार को बीमारी से ग्रसित महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की भी मौत हो गयी. गर्भवती महिला जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती थी. जिसके पेट में गुरुवार को असहनीय दर्द हुआ. गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच जब अल्ट्रासाउंड के जरिए करायी गयी तो बच्चे की मृत्यु की बात सामने आयी. अब महिला की जान बचाने में अस्पताल प्रशासन जुटा है.
पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है
जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार है, लेकिन गर्भ में पल रहे बच्चे की जान नहीं बच सकी. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में इस रहस्यमय बीमारी से हुई मौत के बाद पूरे इलाके के लोग खौफ में हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और लॉकडाउन वाला नजारा है. जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनकी सांस अटकी हुई है. गांव के 30 लोगों का सैंपल भागलपुर जांच के लिए भेजा गया है.
ALSO READ: NEET Paper Leak कैसे हुआ था? CBI ने अबतक की जांच में सामने आयी बड़ी बातों का किया है खुलासा…
एक ही परिवार के तीन लोगों ने तोड़ दिया दम
दरअसल, पूर्णिया जिले के बेलवा मुसहरी गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य एक संदिग्ध बीमारी से पीड़ित हो गये. तेज बुखार के कारण चार में से तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, चौथे मरीज का इलाज मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल में जारी है. फिलहाल संक्रमित संदिग्ध मरीज की हालत में गुरुवार को सुधार हुआ. मरीज बातचीत करने लगा है. मरीज की पूरी रिपोर्ट की जानकारी पटना मुख्यालय को भी दी गयी है.
बाहर से आए थे पूर्णिया, जांच रिपोर्ट से होगा रोग का खुलासा
परिवार के चार सदस्य गाजियाबाद से पूर्णिया आये थे. दो दिन के अंतराल में दो पुरुष व एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इन मरीजों के वेसिकुला वायरस से संक्रमित होने की भी आशंका है. राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया ने चारों लोगों का सैंपल जांच के लिए एनआइवी पुणे भेज दिया है.जिसका रिपोर्ट आना बाकी है.