बायसी. प्रखंड के सुगवामहनंदपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन गांव के अंतिम छोर पर बनने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. जानकारी के अनुसार सुगवा महानंदपुर पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं ,जिसमें वार्ड 11 बद्दूटोला काजल में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है . स्थानीय राशिद रजा का कहना है कि पंचायत सरकार भवन जहां बनने जा रहा है वह गांव के सबसे अंतिम छोर पर है और उसी जगह पर महानंदा बेसिन का भी निर्माण होने वाला है. महानंदा बेसिन का निर्माण होने से पंचायत सरकार भवन महानंदा बेसिन के भीतर पड़ जएगा, जहां बरसात के दिनों में हर वक्त पानी लगा रहेगा. वहां बनने से मात्र दो ही वार्ड के लोगों को फायदा होगा ,बाकी बचे हुए 11 वार्डों के लोगों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन चटांगी के बगल में बनाया जाये. वहां एक स्वास्थ्य केंद्र पहले से बना हुआ है और अभी भी सरकारी जमीन वहां खाली है. चटांगी हाट प्रत्येक दिन लोगों को आना ही पड़ता है. पंचायत सरकार भवन निर्माण रोकने के लिए पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है