24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता आंदोलन के समय हमारे पूर्वजों के बीच नहीं थी जाति-धर्म की दीवार

मदाहा प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए आयोजित राजकीय समारोह शहीद बलिदान दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्री लेशी सिंह ने किया.

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मंत्री लेशी सिंह संग धमदाहावासियों ने जलाये दीप, प्रसिद्ध पार्श्वगायक विनोद राठौड़ ने अपनी प्रस्तुति से किया अभिभूत, पूर्णिया. धमदाहा प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए आयोजित राजकीय समारोह शहीद बलिदान दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्री लेशी सिंह ने किया. सर्वप्रथम मंत्री लेशी सिंह ने शहीद स्मारक कमेटी के सदस्यों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया. वहीं सम्पूर्ण धमदाहा बाजार परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किया गया . इस अवसर पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि कुल 15 अमर शहीद समाज का आईना हैं . इसमें सभी जाति-धर्म का चेहरा भी साफ दिखाई देता है. इससे स्पष्ट होता है कि आजादी की लड़ाई में हमारे पूर्वजों में कोई जाति-धर्म की दीवार नहीं थी. ठीक उसी तरह हम सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज में सामाजिक साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित रखना है .इधर, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुम्बई के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौड़ ने अपनी प्रस्तुति दी .मंत्री लेशी सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर विनोद राठौड़ का स्वागत किया. इस अवसर पर विनोद राठौड़ ने मंत्री लेशी सिंह से कहा कि अमर सपूतों के लिए आपके द्वारा किये गये कार्य अद्वितीय हैं . देश में कुछ गिने -चुने राजनेता होते हैं जो अपने पूर्वजों,शहीदों को याद करते हैं . यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा .मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं . राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कई ऐतिहासिक कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया है, जिसमें ये भी कदम ऐतिहासिक है . जो उनके स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति प्रेम श्रद्धाभाव को प्रदर्शित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें