28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव

Bihar By Election: रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी LJPR से इस्तीफा दे दिया है. वो उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे.

Bihar By Election: पूर्णिया की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक रहे शंकर सिंह ने शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने रूपौली से निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे 20 जून को नामांकन दाखिल करेंगे.

2005 में रूपौली से जीते थे चुनाव

शंकर सिंह ने अपने त्यागपत्र में पार्टी नेतृत्व के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पार्टी ने उनके साथ उचित न्याय नहीं किया. शंकर सिंह ने कहा कि वे 2005 में रूपौली विधानसभा से विधायक का चुनाव जीते थे और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम किया था. उन्होंने बताया कि 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था और चुनाव की तैयारी करने को कहा गया था. लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला.

टिकट नहीं मिलने से हुए नाराज

शंकर सिंह ने यह भी कहा कि जनता की मांग के बावजूद उन्हें उपचुनाव में टिकट नहीं दिया गया, जिससे वे काफी निराश हैं. शंकर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि एनडीए गठबंधन की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी निराशा के कारण उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपने पत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि वे पार्टी का सम्मान करते हैं और सदैव आभारी रहेंगे.

जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को दिया टिकट

बता दें रुपौली विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए एनडीए की तरफ से जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. 2020 के रुपौली विधानसभा चुनाव में भी कलाधर मंडल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. उस चुनाव में जदयू की तरफ से बीमा भारती प्रत्यक्षी थी और उन्होंने जीत हासिल की थी.

बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

दरअसल रुपौली से जदयू विधायक रही बीमा भारती ने पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था. इसी कारण रूरुपौली में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है. 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 26 जून तक नाम वापसी की तारीख है, जबकि 10 जुलाई को मतदान होगा.

Also Read: अयोध्या से लौटते समय चलती कार में लगी आग, महिला की जलकर मौत, पति ने कूदकर बचाई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें