12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंसकर्मी लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

चार अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया. बायसी और डगरुआ थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंसकर्मी से हुए दो लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. लूटी गयी राशि में से 59 हजार रुपये बरामद की गयी है. साथ ही घटना में प्रयुक्त दो पल्सर बाइक, चार मोबाइल फोन एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर 8 का अखिलेश कुमार यादव एवं सिमिलिया वार्ड नंबर 10 का सुशील कुमार दास, डगरुआ थाना क्षेत्र के चोपरा वार्ड नंबर 4 का रंजन कुमार एवं मुकेश कुमार शामिल है. शनिवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 27 अगस्त को बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एजेंट विक्टर कुमार नौगछिया से कलेक्शन का 16321 रुपये लाने के क्रम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर बायसी थाना कांड संख्या 247/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. इसी बीच 10 सितंबर को डगरुआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट चितरंजन कुमार सुपौल जिला से कलेक्शन का एक लाख नौ हजार तिरपन रुपया लाने के क्रम में लूट लिया गया था. इस संबंध में पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर डगरुआ थाना कांड संख्या 282/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. एसपी ने बताया कि इन दोनों लूटकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में मानवीय और तकनीकी विश्लेषण आधारित तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर इन दोनों कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बायसी एवं डगरुआ थाना क्षेत्र में हुए दोनों लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से लूटी गयी राशि में से 59 हजार रुपये बरामद की गयी. देशी कट्टा बरामदगी को लेकर अपराधियों के विरुद्ध डगरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के अपराध का इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी दोनों लूटकांड के उद्भेदन एवं अपराधियों के गिरफ्तारी में डगरुआ थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, बायसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, पुअनि दीपक कुमार, पुअनि प्रिंस कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार सिंह, पुअनि विरेन्द्र कुमार यादव, पुअनि उज्ज्वल कुमार के अलावा बायसी एवं डगरुआ के सशस्त्र बल और डीआइयू टीम शामिल थे. फोटो.21 पूर्णिया 10- घटना की जानकारी देते एसपी कार्तिकेय शर्मा 11- बरामद हथियार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें