प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के हरमुडी पंचायत के रसाढ़ वार्ड नं 9 की कैली देवी की हत्या के मामले में 48 घंटे के बाद भी गुत्थी अनसुलझी है. इस बीच, मृतका की बेटी पूजा देवी के आवेदन पर बनमनखी पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि कुछ लोगों का नाम सामने आया है .आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बताया मामले में कई बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा. फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है. बीते 19 नवंबर को रसाढ़ गांव वार्ड नं 8 में मध्य विद्यालय रसाढ़ पश्चिम के बगल के मैदान में मृतका का शव मिला था. चेहरे पर सूजन ,नाक और कान से खून बहना, मुंह में बालू का रेत चिपका हुआ था. ग्रामीणों ने बताया था कि सुबह 7:00 बजे आदिवासी टोला में काम करने गई थी. सुबह 10 बजे उसका शव ताड़ वृक्ष के नीचे मिला. घटना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मृतका के शव के पास वाहन के चक्के का निशान एवं आवश्यक सैंपल इकट्ठा किया था . इधर, मृतका कैली देवी के शव को पोस्टमार्टम के बाद पति व बेटा की अनुपस्थिति में परिजनों ने बुधवार को दाह संस्कार किया . गौरतलब है कि स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के पड़ोस की रहनेवाली कैली देवी के पति और बेटे मजदूरी करने पंजाब गये थे. फोटो. 20 पूर्णिया 20- घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है