श्रीनगर. बिजली विभाग ने छापामारी अभियान में कुल पांच लोगों पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. इस संबंध में कनीय अभियंता रवि कुमार ने थाना को एक लिखित आवेदन दिया है. इसमें खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या तीन महतो टोला निवासी नक्षत्र महतो 8502 बकाया 2378 जुर्माना कुल 10880 रुपये, वार्ड दस निवासी राम चरण यादव यादव, यादव टोला निवासी पंचायत खोखा उत्तर कुल 23 881 रुपये, रानीबाड़ी खोखा उत्तर पंचायत के निवासी राजेश महतो 4367 बकाया 6582 जुर्माना कुल 10949 रुपये, खोखा दक्षिण पंचायत के फरियानी गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी प्रमोद महल्दार कुल 4366 और खोखा उत्तर पंचायत के बांनसर गांव निवासी मोहम्मद यूसुफ 3848 बकाया 221 जुर्माना कुल 4069 वसूली के आदेश दिये हैं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सभी व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या चार के तहत विधिवत कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है