सदर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस की छापेमारी, 17360 रुपये नगद बरामद पूर्णिया. पुलिस टीम की छापेमारी में सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाके से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर सिक्किम एवं नागालैंड राज्य के लॉटरी और नगद राशि बरामद की गई.पुलिस ने पांच लोगों से कुल 2138 अदद लॉटरी टिकट और 17360 रूपये बरामद किया. गिरफ्तार लॉटरी कारोबारियों में गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल रोड का चंदन कुमार राम, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबारी का अरुण दास, खुश्कीबाग मिलनपारा का संजीत पाल तोतन पाल, खुश्कीबाग बजरंगी टोला का रिंटू पाल एवं अब्दुल्ला नगर घोषपारा का राजकुमार साह शामिल है. दरअसल, शुक्रवार को संध्या गश्ती के क्रम में गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को इस आशय की सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुलाबबाग मंडी में घूम-घूम कर लॉटरी की बिक्री कर रहा है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए गुलाबबाग टीओपी प्रभारी अपने गश्ती दल, विशेष बाइक गश्ती दल और जिला आसूचना इकाई के साथ गुलाबबाग मंडी पहुंचे. इतने में, पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया. पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति की पहचान चन्दन कुमार राम के रूप में हुई. चन्दन कुमार राम के बदन की तलाशी ली गई, तो उसके पास से सिक्किम और नागालैंड राज्य के लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित टिकट कुल 175 अदद बरामद किया गया.पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह खुश्कीबाग सब्जी मंडी में अरूण दास एवं संजीत पाल उर्फ तोतन पाल के सब्जी दुकान एवं रिंटू पाल के पान दुकान से लॉटरी खरीद कर बिक्री करने का कार्य करता है. इसकी निशानदेही पर खुश्कीबाग सब्जी मंडी में उपर्युक्त व्यक्तियों के सब्जी दुकानों व पान दुकान में छापेमारी की गई.छापेमारी में अरूण दास को पकड़ा गया. तलाशी ली गई तो गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी की कुल 1328 अदद टिकट, एक मोबाइल एवं नकद 9140 रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया.पकड़ाए अरूण दास ने पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह अन्य व्यक्तियों से लॉटरी लेकर बिक्री करने का कार्य करता है.इसके बाद, अरूण दास के सब्जी दुकान के समीप अवस्थित संजीत पाल उर्फ तोतन पाल के सब्जी दुकान में संजीत पाल की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 444 अदद टिकट, एक मोबाइल तथा नकद 4600 रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया. इसके बाद पान दुकान की तलाशी ली गई तो वहां मौजूद एक व्यक्ति की पहचान रिंटू पाल के रूप में हुई. रिंटू पाल के दुकान की तलाशी में सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी की कुल 99 अदद टिकट एवं एक मोबाइल बरामद करते हुए जब्त किया गया. रिंटू पाल से पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति से लॉटरी खरीदता है.इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेलौरी सिनेमा हॉल के पास एक व्यक्ति चोरी-छिपे लॉटरी की बिक्री कर रहा है.सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल एवं जिला आसूचना इकाई के साथ बेलौरी सिनेमा हॉल के पास पहुंचा गया.पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान राज कुमार साह के रूप में हुई. राज कुमार साह ने स्वीकार किया कि वह लॉटरी बेचने का कार्य कर रहा था और इसी कारण, उसने पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास किया. तलाशी के क्रम में उसके पास से सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 92 अदद टिकट, एक मोबाइल एवं नकद 3620 रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया. इस पूरे कार्रवाई में गुलाबबाग टीओपी के प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों और पुलिस अधीक्षक के सीधे निर्देशन व नियंत्रण में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल और जिला आसूचना इकाई की भूमिका सराहनीय व प्रशंसनीय रही है. इनके सामूहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य और समन्वय की बदौलत अवैध रूप से लॉटरी की बिक्री कर रहे पांच व्यक्तियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी. मौके से नकद राशि, मोबाइल फोन एवं लॉटरी टिकट को बरामद किया जा सका. फोटो.26 पूर्णिया 20- बरामद लॉटरी के साथ गिरफ्तार कारोबारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है