प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सभा भवन में बुधवार को राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने शिविर लगाकर जमीन संबंधित मामले का समाधान किया . उन्होंने शिविर में पहुंचे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का लोगों की बातें बारीकी से सुनी तथा उनका समाधान भी ऑन द स्पॉट किया. इस संबंध में राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने बताया कि शिविर लगाकर भूमि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र नगर निगम एवं सभी पंचायत का एक साथ शिविर लगाया गया. वैसे रैयत जिनका पहले से म्यूटेशन किया गया हुआ है और लगान निर्धारण के कारण अब तक रसीद नहीं कटा पाए हैं, वे रैयत अपनी जमीन का संपूर्ण कागजात लेकर शिविर में पहुंचकर अपना-अपना लगान निर्धारण का काम करवा सकते हैं. जिस रैयत को जो भी दिक्कत आएगी उनको भी सही दिशा निर्देश दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि साथ ही वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है पर जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि नहीं रहने के कारण वे सरकार को लगान अदा नहीं कर पा रहे थे, वे रैयत बिहार सरकार राजस्व विभाग के परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से भी अपनी जमाबंदी के साक्ष्य के साथ आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उक्त ऑनलाईन आवेदन के आधार पर उनकी जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है