20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायलोना व डेक्सोना के भरोसे चल रहा है जीएमसीएच : सांसद

सांसद ने जीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण

सांसद ने जीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवाइयों के रजिस्टर की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि कौन सी दवाइयां कितनी मात्रा में आती हैं और कितनी मरीजों को वितरित की जाती हैं. जांच में सांसद ने पाया कि सरकारी अस्पताल डायलोना और डेक्सोना के भरोसे चल रहा है. इसपर पप्पू यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विगत 20 सालों में अस्पताल इस हालत में आ गया है, जहां इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ दो ही दवा मिल रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिर अस्पताल में आने वाली दूसरी दवाओं के पैसों का कैसे हो रहा है बंदरबांट. निरीक्षण के दौरान सांसद ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और अन्य सभी वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को समझते हुए उचित दिशा-निर्देश दिये. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह डायलोना और डेक्सोना जैसी दवाओं के भरोसे ही चल रहा है. उन्होंने अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर मरीज को उचित इलाज और सुविधाएं मिलें. इस औचक निरीक्षण का मकसद जीएमसीएच की सेवाओं को और बेहतर बनाना था ताकि हर जरूरतमंद को सही समय पर सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने साफ़ कहा कि अगर अस्पताल की सेवा नहीं सुधरेगी, तो हम मामले में उचित कार्रवाई भी करेंगे. फोटो. 3 पूर्णिया 16-जीएमसीएच का निरीक्षण करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें