17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंहूं की सरकारी खरीद शुरू

Government procurement of wheat begins

पूर्णिया. भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय द्वारा निर्धारित सरकारी दरों पर गेंहूं खरीद के मद्देनजर बिहार राज्य भंडारण निगम गढ़बनैली में खोले गये सेंटर पर गेंहूं की खरीद के साथ ही इस सीजन के लिए पहली खरीद की शुरुआत की गयी. इलाके के दो किसानों ने उक्त सेंटर पर अपने 10 क्विंटल गेंहूं की पैदावार की बिक्री की. मात्र दो घंटे के अन्दर ही दोनों किसानों के खाते में बिक्री की गयी गेहूं की रकम को भी विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भेज भी दिया गया. इस दरम्यान मंडल प्रबंधक ने दोनों ही किसानों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाया. जानकारी के अनुसार जिले में यह सबसे पहला केंद्र है जहां पर किसानों के गेंहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू हो गयी है. भारतीय खाद्य निगम के पूर्णिया मंडल प्रबंधक राजेश वर्मा ने बताया कि गेहूंमा गांव के दो किसानों से कुल 10 क्विंटल गेंहूं की खरीद की गयी है जहां क्रय प्रभारी वसीम अख्तर और मन्नू प्रसाद ने बायोमैट्रिक सत्यापन कर गेंहूं खरीद को ऑन लाईन संपन्न किया. साथ ही दोनों ही किसान भाइयों के खाते में निर्धारित सरकारी दर 2,275 रूपये प्रति क्विंटल की दर से कुल राशि का भुगतान भी दो घंटे के अन्दर संपन्न करा लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में भारतीय खाद्य निगम द्वारा निगम के बेलौरी स्थित भण्डार गृह को भी गेंहूं खरीद सेंटर बनाया गया है जहां किसान भाई गेंहूं की बिक्री कर सकते हैं ये खरीद 15 जून तक चलेगी. इस दौरान प्रबंधक खरीद धनञ्जय कुमार एवं प्रबंधक गुण नियंत्रण प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे. हालांकि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद के लिए 15 मार्च से 15 जून तक की अवधि रखी गयी है लेकिन अभी तक इस दिशा में किसानों की ओर से बेहतर प्रयास शुरू नहीं हुए हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है गेंहूं की फसल की तैयारी में विलंब. भारतीय खाद्य निगम के अनुसार गेंहू की खरीद को लेकर सबसे ज्यादा अररिया के किसानों ने अपना निबंधन कराया है जबकि निगम द्वारा पूर्णिया के बिहार राज्य भंडारण निगम गढ़बनैली में गेंहूं की खरीद आरम्भ हो जाने के बाद, अररिया में बिहार राज्य भंडारण निगम फारबिसगंज और रानीगंज रोड में, कटिहार के खाद्य संग्रह भण्डार और साइलो डेहरिया तथा मनोहरपुर के साथ साथ केन्द्रीय भंडार निगम किशनगंज और बहादुरगंज में खरीद केंद्र भी तैयार है. वहीँ सहकारिता विभाग द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों में कुल 47 सोसाइटी का चयन किया गया है जहां किसान अपनी पैदावार लेकर पहुंच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें