प्रतिनिधि, अमौर . अमर प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कर्मियों व अधिकारियों के लिए बने सरकारी आवासीय क्वार्टर विगत तीन दशकों से खंडहरों में तब्दील हैं. इन सरकारी आवासीय क्वार्टर में लगे तमाम गेट, किवाड़, खिड़की आदि गायब हो चुके हैं.सरकारी क्वार्टर के अभाव में प्रखंड के अधिकांश कर्मियों को अन्यत्र महंगी दर पर किराए के मकान लेकर रहना पड़ रहा है. प्रतिदिन आवागमन का भी अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है . जानकारी के अनुसार, प्रखंड में कुल 16 आवासीय क्वार्टर जर्जर अवस्था में हैं. इसमें एक क्वार्टर को किसी तरह मरम्मत कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवासित किया गया है. क्वार्टर के अभाव में अंचल पदाधिकारी का आवासन आपदा भवन में है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में 1965 ई में प्रखंड कर्मियों के लिए 16 आवासीय क्वार्टर का निर्माण किया गया था.प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमौर प्रखंड कार्यालय के जर्जर आवासीय क्वार्टर के जीर्णोद्धार कराये जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय से कई बार प्रतिवेदन कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया को भेजा गया है. इसपर आजतक कोई पहल नहीं हुई है. फोटो. 27 पूार्णिया 13 परिचय- अमौर के जर्जर व खण्डहरों में तब्दील आवासीय क्वार्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है