पर्णिया. मरीजों को घर के नजदीक चिकित्सकीय सुविधा मुहैय्या कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिला एवं प्रखंड अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक क्षेत्रों में कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए तैयार कर रहा है. घर के नजदीकी चिकित्सकीय में सहायता उपलब्ध होने से लोगों को सामान्य उपचार के लिए भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल रहा है एवं निःशुल्क उपचार और आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध हो रही है. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. इसके लिए जिले के 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है जबकि सभी प्रखंडों से 01 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 03 स्वास्थ्य उपकेंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी तैयार किया जा रहा है. श्री कनौजिया ने बताया कि अबतक जिले के 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य प्रमाणीकरण मिल गया है और उसे केंद्रीय प्रमाणपत्र के लिए तैयार किया जा रहा है वहीं जिले के 01 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्य एनक्यूएएस प्रमाणीकरण मिल जाने के बाद केंद्र प्रमाणीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है जबकि 01 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्य प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया गया है. जिले के 02 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र तैयार कर बहुत जल्द मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जाएगा. मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है सुविधा डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर राज्य एवं केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मूल्यांकन करने के बाद अंक प्रदान किया जाता है. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद अस्पताल को राज्य प्रमाणीकरण जारी किया जाता है. संबंधित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले तीन साल के लिए सहयोग राशि प्रदान किया जाता है. फोटो. 4 पूर्णिया 5- हेल्थ सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है