जलालगढ़. जलालगढ़-किशनगंज रेल परियोजना का सर्वे कार्य फिर से शुरू होने पर नयी उम्मीद जगी है. हाल में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से सर्वे के काम में तेजी लायी गयी है. इस परियोजना के तहत अनुमानित 50.07 किमी लंबा रेलखंड बनेगा. जानकारी के अनुसार इस रेलखंड को लेकर करीब 17 वर्ष पुरानी इस रेल परियोजना पर कई बार सर्वे हो चुका है. साथ ही कई बार किशनगंज की ओर से रेल परियोजना का काम भी शुरू किया गया. अब नये सिरे से कवायद तेज करने से क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को पंख लग गया है. आठ नये स्टेशन बनाने की योजना पूर्व सर्वे व नजरी नक्शा के अनुसार इस परियोजना में किशनगंज-जलालगढ़ के बीच प्रस्तावित 8 रेलवे स्टेशन बनेंगे. इसकी दूरी 50.07 किमी है. इसमें जलालगढ़ के बाद खाता हाट, पोड़ा हाल्ट, तस्लीम नगर, रौटा, मझोक, मजगामा हाल्ट, कुट्टीहाट, महेनगांव हाल्ट और किशनगंज रेलवे स्टेशन शामिल है. अबतक 7.5 किमी हुआ है काम जानकारी के अनुसार, एक एजेंसी ने किशनगंज से काम शुरू किया. जो किशनगंज से 7.5 किमी यानी खुतखुटी तक काम कर लिया गया है. वहीं जलालगढ़ के केजे 37 के आगे से पहले सर्वे तैयार कर मैप भी जारी कर दिया गया था. अब नये सिर से सर्वे के कार्य में तेजी लायी गयी है. 2007 में इस रेल परियोजना को भारत सरकार ने हरी झंडी दी थी. इस परियोजना का विस्तार जलालगढ़ से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक किये जाने की योजना भी पाइपलाइन में है. अप्रैल 2017 में हुई थी अहम बैठक 01 अप्रैल 2017 को जलालगढ़ के ई किसान भवन में रेलवे अधिकारियों की अहम बैठक इस परियोजना को लेकर हुई थी. इस बैठक में तत्कालीन अररिया सांसद स्व. मो. तसलीमुद्दीन ने किशनगंज की तरह जलालगढ़ से भी काम शुरू किये जाने पर जोर दिया था. ——- फोटो. 18 पूर्णिया 15- 2017 में रेलवे अधिकारी ने जारी किया रेलमैप 16- रेलमैप को जलालगढ़ में देखते दिवंगत पूर्व सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है