पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में राज्य निधि से विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं के निर्माण से संबंधित अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,प्राथमिक शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान,पूर्णिया तथा संबंधित एजेंसी के अभियंता मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 14 प्रखंडों के 1025 विद्यालय में कुल 1569 योजनाओं से कार्य ससमय किया जाना है. संबंधित विभागीय एजेंसी को नियमानुसार योजनाओं के निर्माण कार्य के लिए इस सप्ताह के अंदर विज्ञापन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर विद्यालय को बेहतरीन बनाना है. बैठक में उप विकास आयुक्त चन्द्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता रोहित कर्दम, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, जिला गोपनीय प्रभारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, आरसीडी,आरडब्लूडी, पीएचईडी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है