प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड क्षेत्र के कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के देवोत्तर और मलिनियां उपस्वास्थ केंद्रों पर बुधवार को शिविर लगा कर पंचायत टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. देवोत्तर उप स्वास्थ केंद्र पर 171 मरीज और मलिनियां उप स्वास्थ केंद्र पर 75 मरीजों की जांच की गयी. उपस्वास्थ केंद्र शिविर में वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंह,लैब टेक्नीशियन अनवर नईम,यक्ष्मा सेवक दिलीप कुमार, एएनएम गुड़िया कुमारी,आशा फेसलेटर रिंकू कुमारी तथा सभी आशा कर्मी मौजूद थे. वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कुल 246 मरीजों का ब्लडप्रेशर, सुगर के अलावा हाइट एवं वजन का भी चेकअप किया गया है. फोटो परिचय:-8 पूर्णिया 19- मरीजों की जांच करते डॉक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है