पूर्णिया. मेरा मानना है कि जिन उद्देश्यों को पूरा करने के क्रम में जगदेव बाबू को शहादत मिली, वह आज भी अधूरी है. उनके सपनों को पूरा करना हम सबों का दायित्व है. वे महान राजनीतिक दूरदर्शी थे और हमेशा शोषित समाज के हक-हकूक की लड़ाई लड़ते रहे, इसकी कीमत उन्हें अपनी शहादत के रूप में चुकानी पड़ी. उन्होंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा था कि सौ में नब्वे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्व सांसद सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. शहीद जगदेव प्रसाद को क्रांतिकारी राजनेता बताते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार जिसके मुख्यमंत्री कर्पूरी जी थे, उसके गठन में जगदेव बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका थी. वे अंग्रेजी और हिंदी अखबार के संपादक थे,लेकिन जब सिद्धांतों पर बात आयी तो पत्रकारिता को छोड़ने में देर नहीं किया. शोषित दल की स्थापना के समय उन्होंने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मैं रख रहा हूं,वह लंबी और कठिन होगी. इसमे पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी. इस मौके पर आवासीय कार्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक दिवस जीवन मे शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का दिवस है. इससे न केवल ज्ञान का विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,संजय राय, अमरेंद्र कुशवाहा, प्रखण्ड प्रमुख रितेश आनंद, युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष राजू मण्डल,चंदन सिंह पटेल,उदय राय ,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा,दिलीप दास,लड्डू मेहता,महेश सिंह, सुभेष महतो,चंदन मजूमदार,विजय कुमार दास,आशीष आनंद,सुभाष कुमार,आलोक कुमार,निर्मल विश्वास,राजा कुमार,विशाल कुमार,सुभम चौधरी इत्यादि शामिल थे. फोटो. 5 पूर्णिया 19- श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है