रूपौली. रूपौली के विधायक शंकर सिंह ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए बताया कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र के बीकोठी प्रखंड के बाबा वरुणेश्वर स्थान में प्रस्तावित 33/11 केवी का एक शक्ति उपकेंद्र बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि वरुणेश्वर शक्ति उपकेंद्र के निर्माण हेतु 2400 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध कराने की मांग के आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीकोठी अंचल के सिरिसिया मौजामें 60 डिसमिल भूमि चयन कर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को बरुणेश्वर शक्ति उपकेंद्र का भवन बनाने हेतु हस्तगत कर दिया गया है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव में 132/33 केवी का एक ग्रिड का निर्माण भी जल्द हो जाएगा जिससे हमारे क्षेत्र में उत्पन्न बिजली की सारी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी. फोटो. 10 पूर्णिया 14- विधायक शंकर सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है