गोकुल कृष्ण आश्रम में जयंती पर समारोह आयोजित
तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की प्रतीक स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में स्व. इंदिरा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. समारोह में आए पार्टी के नेताओं ने स्व. गांधी को भारत की एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि उन्होंने पाकिस्तान का दो टुकड़ा कर बांग्लादेश का निर्माण कराया. इतना ही नहीं, सिक्किम को भारत में लाकर इसे सिद्ध भी कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया था. स्वर्गीया गांधी ने सर्वप्रथम परमाणु प्रशिक्षण कर देश को शक्तिशाली बनाया और देश में लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की सार्थक पहल की. उनके द्वारा युवाओं, बेरोजगारो और किसानों के हित में किह गये कार्यों का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली. जीवन के अंतिम समय में उनका यह कथन की मेरे खून का एक-एक कतरा हमेशा प्रासंगिक रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी जी के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, दिनकर स्नेही, गौतम वर्मा, जावेद तुफैल, सुशील शर्मा, अखिलेश कुमार, मोहम्मद विक्टर, मोहन झा, प्रवेज अंजुम आदि ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया.
फोटो. 19 पूर्णिया 16- समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेस नेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है