पूर्णिया कोर्ट. पूर्णिया के अपर सत्र न्यायाधीश ( द्वितीय) राजीव रंजन सहाय ने चर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड के मामले में दोषी आशीष सिंह उर्फ अठिया एवं सुदेश सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही अदालत ने दोनों पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इससे पहले अदालत ने 25 सितंबर को सुनवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को दोषी करार दिया था. जबकि इसी मामले में अन्य अभियुक्त मंजीत सिंह, सुशांत सिंह, कैशव कुमार झा एवं विक्की सिंह को न्यायालय ने निर्दोष पाते हुए रिहा कर दिया था. यह घटना 12 दिसंबर 2021 को तब हुई थी जब सरसी स्टेट बैंक के सामने जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में सरसी थाना कांड संख्या 153/21 दर्ज किया गया था. इसका विचारण सत्रवाद संख्या 267/22 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है