पूर्णिया. दिसंबर में इस साल मौसम का मिजाज कुछ अलग किस्म का बना हुआ है. सुबह और शाम के समय कुहासा के साथ हल्की ठंड रह रही है जबकि दोपहर कड़क धूप गर्मी का अहसास दिला रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो नये साल के पहले हफ्ते में ठंड की रफ्तार कुछ तेज हो सकती है. यह संभावना भी बतायी जा रही है कि आने वाले तीन जनवरी से पूर्णिया में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इस दौरान तापमान में बहुत बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले . शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस था. गौरतलब है कि दिसम्बर के इस महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है. पिछले साल भी काफी ठंड पड़ रही थी और जगह-जगह अलाव जलाए जाने की मांग हो रही थी. मगर, इस साल मौसम का रंग अलग दिख रहा है. सुबह और शाम को छोड़ दें तो दिन में गर्म कपड़े की जरुरत महसूस नहीं हो रही है क्योंकि धूप में उम्मीद के विपरीत गर्माहट देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले तीन दिनों के अंदर तापमान में बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार को अनुमानित अधिकतम तापमान 25 एवं 13 डिग्री रहनेवाला है. मौसम विभाग की मानें तो नये साल में ही कमोबेश ठंड का असर दिखेगा. हमेशा की तरह इस बार सर्दी का सितम नहीं होने वाला है क्योंकि मौसमी सिस्टम के कारण ठंड इस साल कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 31 दिसम्बर तक न्यूनतम 10 से 11 एवं अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच रहेगा जबकि तीन जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 के बीच आ जाएगा. ————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है