20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में डकैती, दिनदहाड़े 2 करोड़ से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े फरार हो गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Bihar News: पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. करीब आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों दिनदहाड़े ही शोरूम में घुसे और लूटपाट करके फरार हो गए. रेणु उद्यान के पास स्थित तनिष्क शो रूम में हुई घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. पुलिस महकमे और कारोबारियों में इस घटना से हड़कंप है. पुलिस नाकेबंदी करके अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है.

हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया. डीआईजी का कहना है कि 2 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है. घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से फोर्ड कंपनी की ओर भाग निकले.

ALSO READ: Shravani Mela: कांवरिया पथ पर हत्या, करंट लगने से भी बम की मौत, एक दिन में तीन कांवरियों की गयी जान

एक बाइक सवार अपराधी गिरा, हथियार टाेटो चालक लेकर भागा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागने के क्रम में बाइक सवार एक अपराधी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया.आनन-फानन में अपराधी वहां से भाग गया. भागने के क्रम में उसका पिस्टल सड़क पर गिर गया जिसे एक टोटो चालक ने उठा लिया और वह भी भाग गया.

कम उम्र के लड़कों ने की है लूटपाट

वहीं घटना की सूचना पर जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है. वहीं शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इधर इस लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पूरी घटना कैद हुई है. फुटेज में साफ दिखता है कि ये बदमाश शोरूम के कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर किनारे खड़े करवाते हैं और ज्वेलरी लूटपाट के बाद ये बाहर भाग जाते हैं. एक बदमाश के हाथ में थैला दिखता है जिसमें लूट का सामान भरकर ये फरार हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें