प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के महाराजगंज वन पंचायत में विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने में देरी को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता अनिल दास के नेतृत्व में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को ज्ञापन सौंपा. विधायक को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय ध्रुव विलास दक्षिण यादव टोला नया प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है.इस विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कई बार विभाग को भी लिखा गया. विधायक ऋषि ने अनुमंडल पदाधिकारी को जल्द से जल्द विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने को कहा है. विधायक ऋषि ने कहा कि जब बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है तो बच्चों पढ़ने के लिए दूसरे विद्यालय जाना पड़े यह कहीं से उचित नहीं है. बताया कि बनमनखी प्रखंड के 42 विद्यालय हेतु शौचालय मरम्मत कार्य , किचन शेड निर्माण कार्य एवं जर्जर भवन की मरम्मत हेतु सरकार ने एक करोड़ 44 लाख रुपए का आवंटन किया है. निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही बहुत जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. फोटो परिचय:- 22 पूर्णिया 12- ज्ञापन सौंपते ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है