केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर गांव के पास रविवार की सुबह मकनाहा धार में मछली पकड़ने गये एक अधेड़ व्यक्ति की मौत पानी में डूबकर हो गई. मृतक डोमी ऋषि (55) प्रसादपुर गाव के वार्ड संख्या 1 स्थित महादलित बस्ती निवासी स्व. मोती ऋषि का पुत्र था. घटना की सूचना पाकर मुखिया मो रियाज पहुंचे. मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना से आर्थिक सहायता प्रदान की. इस घटना से परिजनों बीच कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी मंगली देवी ,तीन पुत्र तथा दो पुत्री समेत पूरा परिवार शव से लिपट कर रो रो कर बेहाल था. फोटो. 29 पूर्णिया 13- रोते बिलखते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है