24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मिली नैक की मान्यता

कैम्पस में वाई-फाई सुविधा का विस्तार कराया गया

पूर्णिया. राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ने मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मान्यता दी है. बता दें कि एनएएसी की टीम दो दिनों के लिए 02 और 03 जुलाई, 2024 को मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रामबाग, पूर्णियों का मूल्यांकन करने के लिए आयी थी. एनएएसी की टीम के सदस्यों ने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्तर पर पूरा एमआईटी कॉलेज का निरीक्षण किया और एमआईटी द्वारा दिये गये एसएसआर में विवरण की पुष्टि की. एनएएसी भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) के तहत एक स्वायत्त निकाय है. एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए जिस स्तर पर कॉलेज में कार्य की आवश्यकता थी, सभी संकाय के सदस्यों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया. सभी संकाय में नई तकनीकी स्तर का प्रयोगशाला स्थापित किया गया है. पुस्तकालय में नयी तकनीकी स्तर का पुस्तक लाया गया. कैम्पस में वाई-फाई सुविधा का विस्तार कराया गया. एनएएसी के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मापदंडों जैसे पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे, अनुसंधान और वित्तीय कल्याण आदि की जांच की गयी. जांचोपरान्त महाविद्यालय को सीवाईसीएलइ-1 के तहत ग्रेड प्राप्त हुई है. एमआईटी के प्राचार्य डा. साकिब शकिल ने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय सदस्यों, सहयोगी कर्मचारियों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीमांचल क्षेत्र का पहला तथा बिहार का दूसरा तकनीकी महाविद्यालय है जिसे एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ है. संस्था के निदेशक डा. असद इमाम ने एमआईटी के प्राचार्य डा. साकिब शकिल तथा सभी कर्मचारियों को इस कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी है. फोटो. 25 पूर्णिया 12-मौके पर उपस्थित इंस्टीच्यूट के संकाय सदस्य एवं छात्र.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें