30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं, खतरे में है मेरी जान : पप्पू यादव

सरकार को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गयी है, जिससे उनके ऊपर कभी भी हमले हो सकते हैं. अपनी सुरक्षा को लेकर श्री यादव ने कहा कि वे लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ, अपराधियों के खिलाफ और गलत लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. इस वजह से उनके कई दुश्मन बन गये हैं. कई जगहों से उन्हें धमकी दी जा रही है. हालांकि पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह अपराधियों से डरते नहीं हैं. सांसद श्री यादव रविवार को पूर्णिया के अर्जुन भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक हत्या जमीन माफियाओं के कारण हो रही है. पूर्णिया में बड़े लेवल के 20 से 50 जमीन माफिया हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि जो भी अपराधियों और हथियारों का जखीरा पकड़वायेगा, उन्हें वह 25 हजार रुपये इनाम देंगे. साथ ही उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने के अंदर भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ पीत पत्र लायेंगे. अपराध की बढ़ रही घटनाओं को सदन में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को रोकने में अक्षम साबित हो रही है. 20 ऐसे बड़े अधिकारी हैं, जो वर्षों से बिहार को चला रहे हैं. राज्य के सभी ईमानदार पदाधिकारी को सेंटिंग में डाल दिया गया है. राज्य में जमीन माफियाओं, शराब माफिया और बालू माफियाओं का उद्योग चल रहा है.

मखाना पर लागू हो एमएससी

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मखाना उत्पादन का बड़ा हब सीमांचल, कोसी और मिथिला का इलाका है. यहां से देश और दुनिया को मखाना की आपूर्ति होती है. लेकिन आज तक मखाना पर एमएसपी लागू नहीं हुआ है. कुछ लोग मखाना के मूल्य को अपने सुविधा के अनुसार नियंत्रित करते हैं, जो सिंडिकेट बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मखाना किसान को एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा,वे चैन से नहीं बैठेंगे.

अन्य राज्यों में बेची जा रही बिजली

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य की बिजली को अन्य राज्यों में बेचा जा रहा है, जबकि राज्य में बिजली की कमी हो रही है. राजधानी पटना में 8 घंटे बिजली गायब रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जा मंत्री से उन्होंने मुलाकात कर पूर्णिया में बिजली के पर्याप्त आपूर्ति पर बात की. शहर को 70 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए उन्होंने अपनी सहमति जताई. जिले में 365 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए भी प्रयास शुरू किया गया है.उन्होंने कहा कि आंधी के कारण पोल और तार के गिरने से तुरंत कार्रवाई के लिए विभाग कर्मियों की कमी को कारण बता दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उत्पादन के हिसाब से बिजली का आपूर्ति नहीं हो रही है.

फोटो. 4 पूर्णिया 17- संवाददाताओं को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें