23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज बनकर पैतृक गांव बरबट्टा पहुंचीं नगमा तरन्नुम का भव्य स्वागत

अमौर

प्रतिनिधि, अमौर. अपनी मेहनत और लगन से जिला जज बनीं नगमा तरन्नुम भी अब दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं. पूर्णिया जिला अन्तर्गत अमौर प्रखंड के बरबट्टा गांव की बेटी नगमा तरन्नुम जिला जज बनने के बाद पहली बार जब अपने पैतृक गांव बरबट्टा पहुंचीं तो सगे संबंधियों सहित ग्रामीणों ने अभिनंदन समारोह आयोजित करते हुए भव्य स्वागत किया. बरबट्टा निवासी स्व जलाल उद्दीन की पुत्री नगमा तरन्नुम ने अपने पहले प्रयास में ही डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल परीक्षा में 16वीं रैंक प्राप्त कर अमौर के साथ साथ पूर्णिया जिले का नाम रौशन किया है. नगमा तरन्नुम के पिता स्व जलालउद्दीन बिहार के पश्चिमी चंपारण में जिला जज के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. नगमा तरन्नुम के पति अनवर शमीम वर्तमान में पटना सिविल कोर्ट में जिला व सेशन जज के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार को जब नगमा अपने पति अनवर शमीम व दो जुड़वां पुत्रों सारिम अनवर व सैफ अनवर के साथ बरबट्टा गांव पहुंची तो गांव में उमंग छा गया. जिला जज नगमा तरन्नुम ने अपने पैतृक गांव बरबट्टा पहुंचने पर सर्वप्रथम अपने मरहूम अब्बा के मजार पर जाकर जियारत किया और फातिया पढ़कर दुआ की. कहा कि पिता के सपने को पूरा करने का लक्ष्य पूरा कर काफी खुशी मिल रही है. इस अवसर एक्टिव लर्निंग स्कूल बरबट्टा के निदेशक शमी अहमद के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में इस सफलता को लेकर नगमा तरन्नुम ने कहा कि यह पद उसे एक तरह से विरासत में मिला है . उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बेटों की तरह ही बेटियों को भी अभिभावकों को ऊंची शिक्षा ग्रहण कराना चाहिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पहले समाज में बेटियों को किसी तरह मैट्रिक तक पढ़ाकर उसकी शादी करा दी जाती थी . वही धीरे धीरे इसमें सुधार हुआ और अब वही समाज बेटियों को इंटर तक की पढ़ाई करवा रहे हैं जबकि ऊंची शिक्षा प्रदान करने वालो का प्रतिशत बहुत ही कम है. इसी कारण हमारे समाज की बेटियां आगे बढ़ नही पा रही हैं.मौके पर मो शहाबुद्दीन अधिवक्ता, मास्टर सोहेल अहमद, मस्टर गुलाम सरवर, मास्टर गुलाम हैदर, गुलाम रहबर, गुलाम अरसद, शमी अहमद, गुलाम सफदर, नेहाल आसीफ, तनवीर अहमद, मुसब्बीर आलम, तौकीर आलम, शहजाद नदीम, अजमल नशीम, फैजान कबीर, मो अहमद, अमीर सोहेल, कासीफ हैदर, अरसलाम शमी आदि ने नगमा तरन्नुम की कामयाबी पर हार्दिक खुशी जतायी और उनके उज्जल भविष्य की कामना की . फोटो. 29 पूर्णिया 9 परिचय- बरबट्टा गांव में जिला जज बनीं नगमा तरन्नुम का भव्य स्वागत करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें