पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने शहर के डीएसए ग्राउंड में विधायक निधि से नवनिर्मित शौचालय एवं यूरिनल भवन को पूर्णिया खेल संघ को सुपुर्द किया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि डीएसए ग्राउंड सबसे पुराना खेल मैदान है जहां से खिलाडी विभिन्न खेलों में नेशनल तक खेल कर पूर्णिया का सम्मान बढाया है. खेल के क्षेत्र में पूर्णिया में आधुनिक एथलेटिक ट्रेक तथा खेल भवन में जिम की व्यवस्था है. खिलाड़ी की सुविधा के लिए स्टेडियम का आधुनिकरण तथा खेल मैदान का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विधायक श्री खेमका ने कहा सबका साथ सबका विकास मोदी मंत्र के साथ पूर्णिया का विकास मेरा संकल्प है. कार्यक्रम में राजेश चौरसिया, पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय, पूजा चौधरी, अनिता चौधरी, दीप माला, प्रीति कुमारी, डब्लू पांडेय, रितेश कुंअर, बिमल साह, कुमार रंजन सहित खेल संघ के गुड्डू कुमार, मो. नैयर, हरि ओम झा, आर के दुबे सहित खिलाड़ी उपस्थित थे. फोटो. 25 पूर्णिया 26- उद्घाटन के मौके पर मौजूद विधायक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है