पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने मंगलवार को एमबीए में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली. इस परीक्षा में केवल 25 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि 40 सीट के लिए पूर्णिया विवि ने यह परीक्षा आयोजित करायी. 65 अभ्यर्थियों ने एमबीए में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. पूर्णिया कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में मंगलवार को कड़ी निगरानी में पहली पाली में परीक्षा ली गयी. प्रधानाचार्य प्रो. एस एल वर्मा स्वयं परीक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे थे. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि 40 सीट के लिए 65 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस आलोक में पूर्णिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 65 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि एमबीए प्रवेश परीक्षा में 25 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है