26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर

पूर्णिया. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ देवी राम और विशिष्ट अतिथि आइएमए के अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार, डॉ. मुकेश कुमार और लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीसी संचेती मौजूद थे. कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि डॉ देवी राम ने कहा कि एक साथ दो-दो कार्यक्रम कर लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने पूर्णिया को एक संदेश दिया है कि हमारा क्लब जहां एक ओर मानवता के प्रति समर्पित है वहीं दूसरी ओर हम अपने पुरखों को याद करके समाज में स्मृति की संस्कृति को विकसित करने का काम करते हैं. आइएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने रक्तदान की महत्ता और और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया. डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे मानवता के प्रति समर्पित कार्यक्रमों के हम लोग सदैव मदद करने को तैयार रहते हैं. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी सी संचेती ने पूर्णियां ग्रेटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस सेवा भाव से यह क्लब कार्यक्रम करता है वह काबिले तारीफ है. यूको बैंक के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी ए के बोस ने समय देकर आगे भी इस तरह के आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को सफल और सुंदर संचालन करते हुए क्लब के वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने रक्तदान शिविर के आयोजन की महत्ता और इसमें सहयोग करने वाले का विशेष आभार प्रकट किया. राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है.इसका न कोई विकल्प है न कोई कीमत.इस सेवा से सीधा नया जीवन मिलता है. क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि हम और हमारा क्लब लगातार इस तरह के मानव हित से जुड़े कार्यक्रम के लिए सदैव प्रयत्नशील है. रक्तदान देने वाले में मुख्य रूप से क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह, निलेश रंजन, किशन कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, प्रियरंजन कुमार, बिनोद कुमार मंडल, केशव कृष्ण, रंजित रंजन सहित अनेक समाजसेवी उत्साही युवक शामिल हैं. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार, क्लब के वरीय पदाधिकारी नित्यानंद कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, शिवकुमार चौधरी, मनोरंजन कुमार, राजेश कुमार सिंह, डॉ केके चौधरी, बबलू यादव, बुजुर्ग समाज से एमएच रहमान, समाजसेवी संजीव शास्त्री सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदान करने वाले को आई एम ए के अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार और क्लब प्रेसिडेंट के हाथों एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संपादन कार्तिक चौधरी के देखरेख में हुआ. फोटो- 3 पूर्णिया 3- मुख्य अतिथियों का स्वागत करते क्लब के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें