16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपौली में बाढ़ पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने वितरित की दो लाख नकद राशि

रुपौली में बाढ़

बोले- सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ा, हम निभा रहे अपना कर्तव्य पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित भौआ प्रबल पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच 2 लाख रुपये की नकद राशि का वितरण किया. सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जंगलटोला, टोपरा, बिन्द टोली, बलिया, और सधोपुर गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं और बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कल फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जायेगी. उन्होंने आमजन और समाजसेवी संस्थाओं से भी इस कठिन समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करेने की अपील की है. गौरतलब है कि बाढ़ के शुरुआती दिनों से ही पप्पू यादव के प्रतिनिधि क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. उनकी टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन, दवाइयां, और अन्य जरूरी चीजों का वितरण निरंतर किया जा रहा है. इस मौके पर मुखिया विक्रम मंडल, मुखिया पंकज सिंह, मुखिया मो अफताब उर्फ पप्पू, प्रेम किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, अश्वनी शर्मा, जेनुल खान, दिलीप मंडल, अवधेश सरस्वती, अंबिका पासवान, राजेश यादव, सुडु यादव, सरपंच गौतम गुप्ता अरुण यादव, कुनाल चौधरी सुमित यादव, सोनू यादव आदि मौजूद थे. फोटो- 1 पूर्णिया 13- बाढ़ पीड़ितों को नकद रुपये देते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें