21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सूत्री की बैठक में पप्पू यदव के उठाये कई ज्वलंत मुद्दे

20 सूत्री की बैठक

पूर्णिया. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सांसद पप्पू यादव शामिल हुए. उन्होंने जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने बताया कि जमीन के दर निर्धारण में पारदर्शिता की कमी है, जिसे बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को नकली खाद और बीज के कारण भारी नुकसान हो रहा है. इसकी जांच हो और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा उन्होंने 76 दिनों के अंदर म्यूटेशन, बाढ़ वाले क्षेत्र को बाढ़ घोषित करने की मांग, आपदा में प्रभावित लोगों को अविलंब मुआवजा देने से लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और अविलंब उस पर काम करने का आग्रह किया. सांसद यादव ने टाउन क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा और अवैध बिक्री का भी जिक्र किया. उन्होंनेबाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़कों की जल्द मरम्मत करने का आग्रह किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू की गई सड़कों का निर्माण कार्य भी दो सालों से अधूरा पड़ा है, जिसे तुरंत पूरा करने की आवश्यकता है. उन्होंने राशन कार्ड बनाने में धांधली की बात को भी मंत्री और अधिकारियों के समक्ष रखा और कहा कि ब्लॉक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान है. इसका भी निष्पादन किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें