अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक पूर्णिया. बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई. बैठक में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार के प्रभारी शाहनवाज आलम भी मुख्य रूप से मौजूद थे. मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह कर रहे थे. इस मौके पर बिहार के प्रभारी आलम ने कार्यकर्ताओं को आगे की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी साथ ही अभी से विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कसने की हिदायत दी. उन्होंने कांग्रेस की योजनाओं और विचारधाराओं को घर-घर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर वर्ग, हर जाति और हर समुदाय के लोगों के बीच जायें और अपनी बातें रखें. उन्होंने कहा देश में एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो हर जाति समुदाय हर वर्ग के लोगों को लेकर चलने का काम करती है. पूरे भारत को विभिन्न विभिन्न संस्कृतियों से बना भारत को जोड़कर मजबूती पर प्रदान करने का काम कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. मुख्य रूप से कसबा के विधायक पूर्व मंत्री मोहम्मद आफाक आलम ,पूर्व मंत्री जलील मस्तान, वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रंजन सिंह, इंदू सिन्हा, आश नारायण चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह, मो अलीमुद्दीन, जवाहर किशोर, रिंकू यादव, नीरज यादव, पवन शाह, अखिलेश कुमार, रविंद्र सिंह, व्रज मोहन झा, मोहम्मद विक्टर, करण यादव, संजीव यादव, मोहम्मद सालिक पूरण दास, असफाक आदि मौजूद थे. फोटो. 22 पूर्णिया 10-बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है