28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमौर प्रखंड के 196 विद्यालयों में शांतिपूर्वक ली गयी अर्द्धवार्षिक परीक्षा

अमौर

प्रतिनिधि, अमौर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर अमौर प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 18 सितम्बर से आरंभ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विपिन पासवान ने बताया कि अमौर प्रखंड में कुल 196 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विगत 18 सितम्बर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा हो रही है. इसमें प्राथमिक विद्यालय 123 एवं माध्यमिक विद्यालय 73 हैं . यह परीक्षा 26 सितम्बर तक होगी. उन्होंने बताया कि पहली बार इस परीक्षा में वीक्षण कार्य से लेकर मूल्यांकन कार्य में दूसरे स्कूल के शिक्षकों को लगाया गया है. परीक्षाएं दो पालियों में ली जा रही हैं . पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक है . शुक्रवार को तीसरे दिन भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा ली गई. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया . 21 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू वर्ग 3 से 5 के लिए और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी . 22 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो मदरसा विद्यालयों के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा . 23 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए अंग्रेजी दूसरी पाली में भी 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 24 सितंबर को वर्ग 3 से 5 के लिए पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए भी गणित विषय की परीक्षा होगी. 25 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी . वहीं 26 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी . परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम सीआरसी में कराया जाएगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद, डी और ई ग्रेड पाने वाले छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर उनके शिक्षकों की अध्यापन क्षमता का भी आकलन किया जाएगा. फोटो. 20 पूर्णिया 25 परिचय- मध्य विद्यालय तरोना में परीक्षा देते हुए छात्र -छात्रायें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें