24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपहा काली मेला से दीपावली पर निकलती शोभायात्रा

रूपौली

विजय कुमार सिंह, रूपौली. सपहा काली मंदिर परिसर में भव्य मेला के साथ ही दीपावली के दिन मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जाएगी . मेला समिति के मंत्री देवेन्द्र कुमार देव ने बताया कि मेला के दिन सड़क जाम से बचाव के लिए पंचायतवासी से एक दिन श्रमदान की अपील की गयी. बंगाल झारखंड सहित दूसरे राज्य के श्रद्धालुओं को कर प्रकार की सहूलियत देने पर जोर दिया.वही बैठक का संचालन सरपंच शिवकुमार यादव ने किया. मंदिर परिसर के सोंदर्यीकरण नये मंदिर निर्माण को लेकर सराहना की. मौके पर मेला समिति के निदेशक परिक्षण मंडल ने बताया कि दीपावली की सुबह एकदिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें सीमांचल से काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं. मंदिर मे पांच टन मिठाई का चढ़ावा होता है . काफी संख्या में श्रद्धालु आभूषण का चढ़ावा चढ़ाते हैं.नाट्य समिति की ओर से बाहर से आये कलाकारों से युक्त कार्यक्रम किया जाता है. बैठक में परीक्षण मंडल, सरपंच शिवकुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती,पंचायत समिति सदस्य जिवछ पासवान, सूर्यनारायण मंडल , बिनोद यादव सकिचन मंडल , नरेश पासवान, तुलसी कुमार आदि मौजूद थे. फोटो. 29 पूर्णिया 37- बैठक में मौजूद लोेेग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें