पूर्णिया. बाघमारा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का प्रांतीय टीम ने निरीक्षण किया. विद्यालय में अवकाशोपरांत प्रदेश सचिव रामलाल सिंह की अध्यक्षता में निरीक्षण टीम के साथ आचार्य बन्धु भगिनी की बैठक हुई. जिसमें पठन पाठन व विद्यालय के समग्र विकास की चर्चा की गयी. प्रदेश सचिव ने आचार्य बन्धु भगिनी को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा का संचालन एनईपी- 2020 शिक्षण पद्धति के अनुसार एवं टीएलएम युक्त होना चाहिए. टीम में फारबिसगंज विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, किशनगंज विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी, जोगवनी विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल एवं किशनगंज के वरिष्ठ आचार्य शिवचंद्र शामिल थे. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह , बीकोठी के विन्देश्वरी के साथ सभी आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित थे. फोटो:25 पूर्णिया 19- बैठक करते प्रांतीय टीम के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है