20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर

Purnia Accident News: पूर्णिया में दो चचेरे भाई भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना जलालगढ़ थाना के जलालगढ़ NH पर हुआ है.

Purnia Accident News: पूर्णिया में दो चचेरे भाई भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना जलालगढ़ थाना के जलालगढ़ NH पर हुआ है. विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. इस जबरदस्त हादसा में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई, जबकि दूसरे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. हादसे अचानक ट्रैक्टर का रॉन्ग साइड लेने से हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी गई. आनन-फानन में दोनों भाइयों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो है, घायल का इलाज जारी है.

Also Read: मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं, घटना की सूचना जैसे हीं परिजनों को मिली मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है. मृतक की पहचान अररिया के भांसिया गांव निवासी मो. तीनकौरी के 55 वर्षीय पुत्र मो. अख्तर के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान मो. फरिक के 64 वर्षीय पुत्र मो. नसीम के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.

दोनों भाई मवेशी बेचने पूर्णिया गए थे

मृतक के भाई घायल मो. नसीम ने बताया कि दोनों मवेशी के व्यापारी हैं. वे शुक्रवार सुबह मवेशी बेचने पूर्णिया के गुलाबबाग पहुंचे थे. मवेशी बेचकर वे वापस अररिया के भंसिया गांव लौट हीं रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अचानक रॉन्ग साइड ले लिया. दोनों को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई.

अस्पताल उद्घाटन से पार्टी ने अश्विनी चौबे को किया किनारे, तो लेटर पर छलका पूर्व मंत्री का दुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें