महापौर ने दिलाया कमलदेव बाबू के नाम से शहर में प्रवेश द्वार बनाने का भरोसा
विकास के संकल्प के साथ धूमधाम से मनायी गई स्व सिन्हा की 106वीं जयंती
जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, पौधे वितरित कर दिया गया पर्यावरण का संदेश
पूर्णिया. स्वतंत्र भारत में पूर्णिया के प्रथम विधायक, स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री कमलदेव नारायण सिन्हा की 106 वीं जयंती जन्म शताब्दी समारोह के रूप में शनिवार को धूमधाम से मनायी गई. इस मौके पर कमलदेव विचार मंच एवं एस के मिशन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्णिया महापौर विभा कुमारी ने किया. रक्तदान को महादान बताते हुए महापौर विभा कुमारी ने कमलदेव बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.स्व कमलदेव बाबू के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मो के लिए ही हमेशा जाना जाता है. आज हम कमल बाबू को उनके सदकर्मो की वजह से ही याद कर रहे हैं. कमल बाबू ने नए पूर्णिया के निर्माण की आधारशिला रखी थी. निश्चित रूप से उनकी डाली हुई नींव पर आज पूर्णिया लगातार आगे बढ़ रहा है. हम तो उनके पुण्यआत्मा से आग्रह करते हैं कि वे मुझे भी आशीर्वाद दें ताकि मैं भी पूर्णिया के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दे संकू. उन्होंने कहा कि स्व कमलदेव नारायण सिंहा के पुत्र सह शिक्षाविद अजय सिंहा आज स्व. कमलदेव बाबू की विरासत को शिक्षण संस्थान के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं. महापौर ने कहा कि पूणिया नगर निगम द्वारा 12 नगर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. इसमें पूर्णिया के विभिन्न विभूतियों के साथ-साथ एक गेट स्व कमलदेव नारायण सिंहा स्मृति द्वार के नाम से होगा.
इस मौके पर मौजूद जाने माने समाजसेवी जितेंद्र यादव ने रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए हौसला आफजाई किया. स्कूल प्रबंधन द्वारा महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत शाॅल ओढ़ाकर एवं बुके देकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्व. कमलदेव बाबू के पुत्र सह शिक्षाविद डाॅ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और पूर्णिया के विकास में पिता स्व. कमलदेव बाबू का अहम योगदान रहा है. वे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चलने वाली जनक्रांति के ऐसे नायक थे जो रेंट रिडक्शन विभाग की सरकारी नौकरी छोड़ कर आंदोलन में कूद पड़े थे. विद्यालय के न्यासी डाॅ अक्षत कीर्ति एवं कई शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. रक्तदान शिविर में कई महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान कर स्व कमलदेव नारायण सिंहा को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहर के वृद्धाश्रम, कोर्ट स्टेशन के समीप बस्तियों के अलावा बच्चों के बीच फलदार पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर शाहिद रजा, सामाजसेवी जितेंद्र यादव, पनोरमा ग्रुप के प्रबंधक संजीव मिश्रा, वार्ड पार्षद अंजनी साह, एसके मिशन स्कूल के प्राचार्य अनुभव कीर्ति, पूर्णिया प्राइवेट स्कूल संगठन के मनोरंजन सिंह, राजेश कुमार झा, न्यासी अक्षत कीर्ति, युवा बल्ड सेंटर के प्रबंधक कार्तिक चैधरी, आरती सिन्हा, दिव्या श्रीवास्तव, अनुभव कीर्ति, अमित रंजन, गौरव कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, दीपक कुमार सुमन, तनसिका रंजन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.फोटो. 19 पूर्णिया 21- उद्घाटन करते महापौर विभा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है